अहमदाबाद में फिल्मी स्टाइल लूट की नाकाम कोशिश, मिर्ची फेंकने वाली महिला को दुकानदार ने जड़े 18 थप्पड़!

कहते हैं, चोरी करना जितना आसान लगता है, उतना ही मुश्किल होता है उससे बच निकलना। गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड सस्पेंस सीन से कम नहीं। यहां एक महिला ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश की, लेकिन उसका प्लान कुछ ही सेकंड में ध्वस्त हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची। उसने पहले सामान्य अंदाज़ में गहने देखे, ताकि किसी को शक न हो। थोड़ी देर बाद मौका देखते ही उसने अपने पर्स से लाल मिर्च पाउडर निकाला और दुकानदार की आंखों में फेंक दिया। उसका इरादा था दुकानदार को कुछ पल के लिए अंधा कर देना और फिर कीमती गहने लेकर फरार हो जाना।
लेकिन कहानी ने अप्रत्याशित मोड़ लिया। दुकानदार ने आंखों में जलन होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। उसने तुरंत महिला का हाथ पकड़ लिया और पलभर में उसके सारे होश ठिकाने लगा दिए — करीब 18 थप्पड़ों के साथ!
यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग दुकानदार की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने मजाक में लिखा, “ये हुई न असली जेंडर इक्वालिटी!” वहीं कई लोगों ने कहा कि ऐसी हिम्मत हर दुकानदार को रखनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि वह पहले भी कई दुकानों में चोरी की कोशिश कर चुकी है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का गर्म मुद्दा बन चुका है — कुछ के लिए मजेदार, तो कुछ के लिए एक सीख देने वाली कहानी।



