अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी का जोशीला जश्न, ‘धूम मचाले’ गाने पर थिरके और ट्रंप को दिया सीधा संदेश!

Listen to this News

अमेरिका के सबसे चर्चित शहर न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी का जश्न पूरी तरह बॉलीवुड अंदाज़ में छा गया। जीत के बाद मंच पर जैसे ही ‘धूम मचाले’ गाना बजा, पूरा माहौल उत्साह से भर गया। ममदानी ने समर्थकों की तरफ हाथ हिलाया, मुस्कुराते हुए अपनी पत्नी रमा दुवाजी को गले लगाया, और स्टेज पर तालियों की गूंज के बीच नाचते-थिरकते नज़र आए।

ममदानी के इस अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। भारतीयों के लिए यह पल गर्व का था, क्योंकि ममदानी ने अपनी स्पीच में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा — “हम वो लोग हैं जो सपनों को हकीकत में बदलते हैं।”

यहीं नहीं, ममदानी ने अपने भाषण के दौरान अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को भी सीधे संबोधित किया और कहा,

> “डोनल्ड ट्रंप, मुझे पता है आप देख रहे हैं — तो आवाज़ थोड़ी तेज़ कर दीजिए!”

उनके इस बयान पर भीड़ में जोरदार ठहाके गूंज उठे। उन्होंने आगे कहा कि “अगर कोई शहर ट्रंप को मात देने का तरीका दिखा सकता है, तो वह शहर है जिसने उन्हें जन्म दिया।”

जोहरान ममदानी के माता-पिता — प्रसिद्ध स्कॉलर महमूद ममदानी और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर — भी मंच पर उनके साथ मौजूद थे। परिवार, समर्थकों और बॉलीवुड बीट्स के बीच यह जीत किसी फिल्मी क्लाइमेक्स से कम नहीं लगी।

ममदानी 1 जनवरी को न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद की शपथ लेंगे, और लोगों की उम्मीद है कि उनका कार्यकाल उनके जश्न की तरह ही ऊर्जावान और प्रेरणादायक रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button