बिहार चुनाव में पीएम मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले– ‘बिहार को कट्टा सरकार नहीं, विकास सरकार चाहिए’

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में एनडीए की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं। अगर इनकी सरकार आई तो फिरौती, कट्टा, और दोनाली का दौर लौट आएगा।”
मोदी ने कहा कि बिहार को अब “कट्टा सरकार” नहीं बल्कि “विकास सरकार” चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वो उन ताकतों से सतर्क रहें जो बिहार को फिर से अराजकता के दौर में ले जाना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि “एनडीए ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला और अब बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है।”
अपने भाषण में मोदी ने महागठबंधन की अंदरूनी फूट की ओर भी इशारा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने कांग्रेस को अपमानित किया और उन्हें ऐसी सीटें दीं जहां से वे दशकों से नहीं जीत पाए। “कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी भी छीन ली,” मोदी ने कहा।
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस के ‘नामदार’ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने छठ पूजा को “ड्रामा” बताया, उन्होंने बिहार की आस्था का अपमान किया है। मोदी बोले, “छठ महापर्व पर माताएं-बहनें उपवास रखती हैं, और इसे ड्रामा कहना छठी मैया का अपमान है। ऐसे लोगों को वोट से सज़ा देनी होगी।”
मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज होगी और 14 नवंबर को विजय उत्सव मनाया जाएगा।
उनका भाषण न केवल जोशीला था, बल्कि चुनावी संदेशों से भरा हुआ — एक ओर तेजस्वी पर निशाना, तो दूसरी ओर जनता से भावनात्मक अपील।



