उत्तराखंडदेहरादून

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड को मिलेगी दो मेगा परियोजनाओं की सौगात — पीएम मोदी करेंगे सौंग और जमरानी बांध का शिलान्यास

Listen to this News

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर इस बार देवभूमि को विकास की ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून स्थित एफआरआई (Forest Research Institute) में आयोजित मुख्य समारोह में राज्य की दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं — सौंग बांध पेयजल परियोजना और जमरानी बांध सिंचाई परियोजना — का शिलान्यास करेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस अवसर पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना की शुरुआत भी प्रस्तावित है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट (Commemorative Stamp) भी जारी करेंगे।

सौंग बांध परियोजना: देहरादून को मिलेगी दीर्घकालिक पेयजल सुविधा:

2492 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना उत्तराखंड की सबसे बड़ी पेयजल योजनाओं में से एक है।
इस परियोजना के तहत —

>130.60 मीटर ऊंचा बांध निर्मित किया जाएगा।

>1.5 मीटर व्यास की 14.70 किलोमीटर लंबी ग्रेविटी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

>85 किलोमीटर लंबी जल वितरण प्रणाली और 150 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का जल शोधन संयंत्र तैयार होगा।

यह योजना वर्ष 2053 तक देहरादून की अनुमानित 10.65 लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सक्षम होगी। इसके साथ ही बांध से बनने वाली 3.5 किलोमीटर लंबी झील को नए पर्यटन स्थल (Tourist Destination) के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

जमरानी बांध परियोजना: सिंचाई और पेयजल दोनों का समाधान:

दूसरी ओर, जमरानी बांध परियोजना जिसकी अनुमानित लागत 3808 करोड़ रुपये है, राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के लिए जीवनरेखा साबित होगी।

>इस योजना में 150.6 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा।

>42.92 किमी पुरानी नहर का पुनर्निर्माण और 21.25 किमी नई नहर का निर्माण होगा।

>परियोजना पूरी होने के बाद हल्द्वानी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों की लगभग 10.50 लाख जनसंख्या को 117 MLD पेयजल मिलेगा।

इसके साथ 57 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी और 9 किलोमीटर लंबी झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

तैयारियों का जायज़ा और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार शाम एफआरआई परिसर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि “व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर कमी न रहे।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान और उत्सव का अवसर है।

इस बीच, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एडीजी अभिनव कुमार और एडीजी वी. मुरुगेशन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में तैनात सभी जवान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे और प्रत्येक कर्मी ड्यूटी पर तीन घंटे पूर्व उपस्थित रहेगा।
कार्यक्रम स्थल एवं जौलीग्रांट हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

विकास की नई उड़ान: उत्तराखंड को पीएम मोदी की सौगातें:

भाजपा प्रवक्ता विनोद चमोली ने कहा कि “2014 के बाद से उत्तराखंड के विकास की गति कई गुना बढ़ी है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली बड़ी सौगातें देंगे।”

विधायक खजान दास ने कहा, “राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button