
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए टपकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन
देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर अपनी आध्यात्मिक महत्ता के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है। गुफा में स्थित इस प्राचीन शिवलिंग पर गुफा की छत से निरंतर जल की बूंदों का टपकना इसे और भी अलौकिक बनाता है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने देहरादून प्रवास के दौरान टपकेश्वर महादेव के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि देहरादून आगमन के अवसर पर इस पवित्र स्थल के दर्शन अवश्य करें और आत्मिक शांति का अनुभव करें।



