बारिश और बर्फबारी से कांपा उत्तराखंड, मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट!!

उत्तराखंड में सोमवार को पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला। तेज हवाओं और लगातार बरसात ने तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज कराई, जिससे ठंड में अचानक इजाफा हो गया। मसूरी में दोपहर के वक्त ओले गिरने से ठंड और बढ़ गई, वहीं दून घाटी में लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में दून का तापमान करीब साढ़े छह डिग्री तक गिरा है। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं सोमवार को यह घटकर 27.4 डिग्री रह गया। रात के समय तापमान 21 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है। मोहकमपुर में 9.7 एमएम, यूकॉस्ट में 12 एमएम और हाथीबड़ला में 12.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
मसूरी में सोमवार को दिनभर मौसम करवट बदलता रहा — कभी बारिश, कभी कोहरा और कभी ओलों की बौछार। लगातार हुई बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों की नकदी फसलें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा राज्यभर में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन परिस्थितियों को देखते हुए पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, बद्रीनाथ और आसपास की पहाड़ियों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। रविवार शाम से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अब भी जारी है। बद्रीनाथ धाम शीत लहर की चपेट में है, जिससे तीर्थयात्रियों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मॉनसून के कमजोर पड़ने के बाद यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी थी, लेकिन अचानक बदले मौसम ने फिर से मुश्किलें बढ़ा दी हैं।




