
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, उत्तरकाशी में बादल फटने से दो मजदूरों की मौत, सात लापता
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 और 30 जून को उत्तराखंड के कई जिलों में भीषण बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जिन जिलों में लागू किया गया है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल शामिल हैं।
इसी बीच उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, रविवार तड़के बादल फटने के कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर एक निर्माणाधीन होटल के पास मजदूरों के कैंप पर भूस्ख लन हुआ। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और सात मजदूर अब भी लापता हैं।
ये सभी मजदूर होटल निर्माण कार्य में लगे हुए थे और वहीं तंबू में रह रहे थे। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते कार्यों में कठिनाई आ रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और ज़रूरत न हो तो पहाड़ी इलाकों की यात्रा फिलहाल टाल दें।




