भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, घायलों से मिले और कहा — “दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा”

भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात सीधे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां लाल किले के पास हुए भीषण धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
पीएम मोदी के साथ मौजूद अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों की देखभाल में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।
प्रधानमंत्री की इस पहल को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “भूटान से लौटते ही पीएम मोदी का सीधा अस्पताल पहुंचना दिखाता है कि राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है।”
वहीं शहजाद पूनावाला ने पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प स्पष्ट है — दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए शक्तिशाली धमाके में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले थे और अधिकारियों को इलाज में किसी भी देरी से बचने के निर्देश दिए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों की मदद कर रही है और जांच एजेंसियों को साजिश के हर पहलू की गहराई से जांच के आदेश दिए गए हैं।



