देहरादून में शिक्षा विभाग के अधिकारी पर महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार का आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

देहरादून में उत्तराखंड शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर महिला पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल से जुड़ा है, जिन पर कवरेज के दौरान महिला पत्रकार सीमा रावत से दुर्व्यवहार करने और उनका मोबाइल छीनने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। बुधवार को इसी प्रदर्शन की कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचे थे, तभी नौडियाल और पत्रकारों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी दौरान नौडियाल को महिला पत्रकार को धक्का देने और उनका फोन छीनने की कोशिश करते हुए देखा गया — जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने अधिकारी के व्यवहार की तीखी आलोचना की है। कई यूज़र्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “जो अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं, वही अब मीडिया की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं।”
विवाद बढ़ने के बाद यह मामला अब शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। उधर, पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



