देश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि 33 जीवनरक्षक दवाओं और दवाइयों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य (0%) कर दिया गया है।!!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि 33 जीवनरक्षक दवाओं और दवाइयों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य (0%) कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “कैंसर, दुर्लभ बीमारियों या गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली तीन जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इसके अलावा कई दवाओं और औषधियों पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।”
नए जीएसटी दरें :
5% तक घटा (पहले 18%)
- हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट : 5%
- साइकिल : 5% (पहले 12%)
- टेबलवेयर, किचनवेयर और घरेलू सामान : 5% (पहले 12%/18%)
0% (निल) कर
- अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध : 0% (पहले 5%)
- छेना और पनीर : 0% (पहले 5%)
- सभी भारतीय ब्रेड (रोटी, पराठा आदि) : 0% (पहले 5%)
5% तक घटा (पहले 12%/18%)
- नमकीन, भुजिया
- सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स
- चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स
- मक्खन, घी
18% तक घटा (पहले 28%)
- एयर कंडीशनर
- टेलीविजन (सभी साइज़, पहले 32 इंच से बड़े पर 28%)
- डिशवॉशिंग मशीन
- छोटी कारें
- मोटरसाइकिल (350 सीसी)




