क्राइमराष्ट्रीय

सोपोर में संयुक्त अभियान की बड़ी सफलता, दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्त में

Listen to this News

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को सोपोर के मुमीनाबाद इलाके में सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, दोनों संदिग्ध फल मंडी सोपोर की ओर से आहट बाबा क्रॉसिंग की तरफ आ रहे थे। सुरक्षा कर्मियों को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके गिरफ्तारी की पुष्टि की और गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शबीर नज़र और शबीर मीर के रूप में की।
पोस्ट में यह भी बताया गया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button