रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज सफलता का श्रेय दी अपनी नई तैयारी को, बोले – “अब समझ आया क्या करना है”

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली व्यक्तिगत सफलता पर अपनी तैयारी के तरीके को अहम बताया है। सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में रोहित ने नाबाद 121 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि सीरीज भारत 1-2 से हार गया, लेकिन रोहित की पारी ने टीम को क्लीन स्वीप से बचा लिया।
रोहित ने कहा कि इस सीरीज से पहले मिले चार से पांच महीनों के अंतराल ने उन्हें खुद को नए तरीके से तैयार करने का मौका दिया। बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने बताया:
> “मेरे करियर में ऐसा बहुत कम हुआ है कि मुझे तैयारी के लिए इतना समय मिला हो। मैंने इस समय का उपयोग अपनी शर्तों पर काम करने में किया, जिससे मुझे समझ आया कि आगामी वर्षों में अपने खेल और जीवन को कैसे संतुलित करना है।”
आईपीएल 2025 के बाद यह रोहित का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, फिर भी वह प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
उन्होंने साथ ही विराट कोहली के साथ हुई लंबी साझेदारी को भी विशेष बताया। रोहित बोले:
> “दो नई गेंदों के साथ शुरुआत मुश्किल थी, लेकिन हम जानते थे कि सेट होने के बाद रन बनाए जा सकते हैं। लंबे समय बाद विराट के साथ साझेदारी करना शानदार रहा। अनुभव ने हमें सही फैसले लेने में मदद की।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने और विराट ने बखूबी निभाया।



