सोलन में हवाई फायरिंग से दहशत: ऊना के बाद दोहरी गोलीबारी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं ने पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। ऊना में हुई गोलीबारी के कुछ घंटों बाद सोलन में भी एक युवक द्वारा हवा में कई राउंड फायर करने से स्थानीय लोगों और विश्वविद्यालय के छात्रों में भय का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, सोलन की यह घटना ओछघाट क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के पास हुई। युवक ने कथित तौर पर 4–5 राउंड हवा में फायर किए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। वायरल वीडियो में आरोपी बार-बार हवा में गोलियां चलाता दिख रहा है, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई।
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई। एक यूज़र ने लिखा कि हिमाचल में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती दिख रही है—सोलन में हवाई फायरिंग, ऊना में हत्या और एक दिन पहले एसिड अटैक में घायल महिला की मौत, ये सब गंभीर संकेत हैं।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने आरोपी युवक का विरोध भी किया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी से पिस्टल भी बरामद की।
सोलन एसपी गौरव सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस फायरिंग के पीछे की मंशा, पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद की जांच कर रही है।



