ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बाल बाल बचा छात्र: फिसलकर गिरते ही उस पर चढ़ गई कैब, CCTV में कैद सनसनीखेज घटना

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल जाने के लिए अपनी बहन के साथ सोसाइटी गेट की ओर दौड़ रहा एक छात्र अचानक फिसल गया, और तभी पीछे से आ रही कैब सीधे उसके ऊपर चढ़ती नजर आई।
गिरने के तुरंत बाद कैब का अगला पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। शोर सुनकर कैब चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी। राहत की बात यह रही कि हादसा भयावह दिखने के बावजूद बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई।
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में पल भर की लापरवाही कैसे बड़ा हादसा बन सकती है, यह साफ दिखता है। 19 नवंबर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं, छात्र के परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि वायरल वीडियो के बाद घटना उनके संज्ञान में आई है।



