दक्षिणी फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी — तटीय इलाकों में लोगों को खाली करने के निर्देश!!

दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार को 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया, जिसके बाद तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशासन ने समुद्र किनारे बसे लोगों से तुरंत ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका केंद्र समुद्र के करीब होने के कारण सुनामी जैसी लहरें उठने की संभावना है।
हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एजेंसियों ने आफ्टरशॉक के खतरे को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने बताया कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की लहरें उठ सकती हैं। वहीं फिवोल्क्स (PHIVOLCS) ने कहा है कि पहली लहर अगले दो घंटे में आने की संभावना है, जो कई घंटों तक जारी रह सकती है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, चीन के सिचुआन प्रांत में भी गुरुवार को 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।




