अल्मोड़ा में सरकारी स्कूल के पास 161 जिलेटिन छड़ें मिलीं: ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस हाई अलर्ट पर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक सरकारी विद्यालय के पास भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। डबरा गांव स्थित राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक झाड़ियों में 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई हैं, जिनका कुल वजन 20 किलो से अधिक बताया जा रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
स्कूल प्रिंसिपल की सूझबूझ से खुला मामला:
घटना तब सामने आई जब स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष सिंह ने झाड़ियों में रखे संदिग्ध पैकेट देखे। करीब जाकर देखने पर उन्हें जिलेटिन जैसी सामग्री का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया।
इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान एक के बाद एक कई पैकेट बरामद किए गए। कुछ छड़ें झाड़ियों में मिलीं, जबकि कुछ करीब 20 फीट दूर अलग जगह पर मिलीं।
बम निरोधक दल ने छानबीन कर विस्फोटक जब्त किए:
पुलिस ने पूरे इलाके को खंगालने के बाद सभी छड़ों को कब्जे में लेकर सील कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने पुष्टि की कि स्कूल के समीप 161 जिलेटिन छड़ें मिली हैं और इलाके की पूरी जांच पूरी कर ली गई है।
जिलेटिन स्टिक क्या होती है?
जिलेटिन की छड़ें अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक मानी जाती हैं। इनका उपयोग मुख्य रूप से—
>खनन कार्य,
>टनल या सड़क निर्माण,
>पहाड़ी चट्टान तोड़ने आदि में किया जाता है।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन छड़ों को यहां किस उद्देश्य से रखा गया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ Explosive Substances Act 1908 की धारा 4(a) और BNS धारा 288 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देशभर में सुरक्षा सख्त:
हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाके और बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ संदिग्ध मॉड्यूल बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना रहे थे, जिसके चलते देशभर में ऑपरेशन्स तेज़ किए गए हैं।
ऐसे में अल्मोड़ा में मिली यह बड़ी खेप सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है।



