राष्ट्रीय

IAF पायलट नमांश स्याल को रूसी ‘मिसिंग मैन’ सलामी, दुबई एयर शो हादसे पर अंतरराष्ट्रीय शोक

Listen to this News

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमांश स्याल को दुबई एयर शो में हुए तेजस लड़ाकू विमान हादसे के बाद रूस की प्रसिद्ध Russian Knights एरोबेटिक्स टीम ने भावपूर्ण ‘मिसिंग मैन’ फ़ॉर्मेशन के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। यह सम्मान किसी शहीद पायलट को अंतिम सलामी के रूप में दिया जाता है।

रूसी टीम ने VK सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना वीडियो साझा करते हुए इस दुर्घटना को “अवर्णनीय” बताया और कहा कि उनका अंतिम प्रदर्शन उन “साथियों की याद” को समर्पित है जो अपनी आखिरी उड़ान से लौटकर नहीं आए।

हादसे ने अमेरिकी F-16 टीम को भी गहराई से प्रभावित किया। टीम के पायलट कैप्टन टेलर हीस्टर ने कहा कि वह यह देखकर स्तब्ध रह गए कि घातक दुर्घटना के बावजूद कार्यक्रम जारी रहा। भारतीय पायलट और उनके परिवार के सम्मान में अमेरिका सहित कई टीमों ने अपने प्रदर्शन रद्द कर दिए।

हीस्टर ने भावुक होकर लिखा कि वह भारतीय मेंटेनेंस क्रू को उस खाली पड़े स्पॉट के पास खड़े सोचते रहे, जहां तेजस विमान होना चाहिए था, और पायलट के निजी सामान अब भी उनकी गाड़ी में रखे थे।

तेजस विमान आठ मिनट की एरोबेटिक प्रस्तुति के दौरान अचानक नीचे आता दिखा और लो-लेवल के बीच नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और काला धुआं अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर फैल गया। दर्शक—जिनमें कई बच्चे भी थे—स्तब्ध रह गए जबकि आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

यह हादसा न केवल भारतीय वायु सेना बल्कि वैश्विक एविएशन समुदाय के लिए एक गहरा आघात बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button