लक्ष्य सेन का दमदार कमबैक: ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 में जीता सीज़न का पहला खिताब

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर अपने कठिन दौर को शानदार अंदाज़ में खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया। रविवार को हुए पुरुष एकल फाइनल में उन्होंने जापान के यूशी तनाका को सीधी बैडों में मात देकर इस सीज़न का अपना पहला खिताब हासिल किया।
अल्मोड़ा के 24 वर्षीय लक्ष्य, जो पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद फॉर्म से जूझ रहे थे, ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद आत्मविश्वास और तेज़ी दिखाई। फाइनल में उन्होंने दुनिया के नंबर 26 तनाका को सिर्फ 38 मिनट में 21-15, 21-11 से आसानी से हराया।
2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले लक्ष्य सेन ने इससे पहले 2024 में लखनऊ के सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 में खिताब जीता था। हालांकि सुपर 500 स्तर या उससे ऊपर का खिताब वह लंबे समय से नहीं जीत पाए थे। इस जीत ने उनके लिए वापसी का एक बड़ा दरवाज़ा खोला है।
तनाका, जिन्होंने इस साल दो सुपर 300 खिताब (ऑरलियंस मास्टर्स और यूएस ओपन) जीते थे, के खिलाफ लक्ष्य ने बेहतरीन शॉट प्लेसमेंट, कड़े स्मैश और संयमित खेल के दम पर मैच पर शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी।
इस खिताबी जीत के साथ लक्ष्य सेन इस सीज़न में BWF वर्ल्ड टूर जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 का खिताब अपने नाम किया था।
भारत की डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी–चिराग शेट्टी ने भी इस साल कई फाइनल खेले, जबकि किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता स्थान हासिल किया था।



