
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 नवंबर 2025) को अयोध्या में भव्य रोड शो किया और राम मंदिर परिसर में आयोजित ‘ध्वजारोहण’ समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम राम मंदिर के निर्माण कार्य की औपचारिक पूर्णता का प्रतीक है।
पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद सीधे श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित सप्त मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन और पूजा-अर्चना की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण उत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंचा!”
रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोग—महिलाएं, युवा और बुजुर्ग—सड़क किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करते दिखाई दिए। कई लोगों ने तिरंगा और बीजेपी के कमल चिह्न वाले झंडे भी लहराए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच फूलों की वर्षा के साथ पीएम का काफिला आगे बढ़ा।
अयोध्या एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा: “मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत!”
इसके बाद पीएम मोदी नव-निर्मित सप्त मंदिर पहुंचे, जिसमें महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर शामिल हैं।
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:50 बजे के बाद अभिजीत मुहूर्त में रखा गया है। प्रधानमंत्री 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे त्रिकोणीय भगवा ध्वज को शिखर पर फहराएंगे। इस ध्वज पर सूर्य का तेजस्वी चिन्ह, ‘ॐ’ और कोविदारा वृक्ष अंकित है—जो भगवान श्रीराम के पराक्रम और पवित्रता का प्रतीक है।
ध्वज मंदिर के पारंपरिक नागर शैली में निर्मित शिखर पर फहराया जाएगा। यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के शुभ अवसर पर हो रहा है, जो राम–सीता विवाह पंचमी से भी जुड़ा है।



