बिहार चुनाव 2025: अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे!!
बिहार में विधानसभा चुनावों की रौनक बढ़ती जा रही है। एनडीए में शामिल भाजपा और जदयू ने अपने-अपने कोटे की 101-101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं।
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम पटना पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। गृह मंत्री भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वे चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा, राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
17 अक्टूबर को अमित शाह सारण विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दिल्ली लौटेंगे।
बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच अमित शाह का दौरा भाजपा और जदयू के लिए चुनावी रणनीति मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



