राजनीति

मिथिला की शान सदन में: पीली साड़ी और पाग में मैथिली ठाकुर ने ली शपथ, बनीं सबसे कम उम्र की विधायक

Listen to this News

दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से पहली बार भाजपा विधायक बनीं चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार को अत्यंत पारंपरिक और सांस्कृतिक अंदाज़ में शपथ ली। पीली साड़ी और सिर पर मिथिला की पहचान पाग धारण किए हुए जब वे सदन में पहुंचीं, तो पूरा माहौल उनके स्वागत-भाव और आकर्षण से भर गया।
सिर्फ 18वीं विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक बनने के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने की वजह से भी मैथिली सुर्खियों में रहीं।

सांस्कृतिक पहचान की गूंज:

मैथिली ने मैथिली भाषा में शपथ लेकर अपने क्षेत्र की परंपरा और भाषा को सम्मान देने का संदेश दिया। उनके इस निर्णय की खूब चर्चा रही और मिथिला संस्कृति के सम्मान का प्रतीक माना गया।

पाग पहनने का विशेष संदेश:

मिथिला की पाग, जो गौरव और प्रतिष्ठा का प्रतीक है, शपथ के दौरान उनका मुख्य आभूषण रही। इससे मिथिलांचल की सांस्कृतिक पहचान एक बार फिर राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बन गई।
हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान पाग पहने हुए मखाना खाने का उनका वीडियो वायरल होने से विवाद भी खड़ा हुआ था। कई लोगों ने इसे परंपरा के अनादर से जोड़कर आलोचना की थी। यही वजह रही कि शपथ लेते समय मैथिली की पारंपरिक पहचान और अधिक प्रतीकात्मक हो गई।

पुराने विवादों की पृष्ठभूमि में नई छवि:

उत्तर प्रदेश की एक विधायक द्वारा पाग को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने भी पहले भाजपा को असहज स्थिति में डाल दिया था। ऐसे माहौल के बीच मैथिली ठाकुर का पाग पहनकर शपथ ग्रहण करना सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के लिए गर्व का क्षण रहा।
लोगों का मानना है कि पाग केवल परिधान नहीं, मिथिला की अस्मिता और सम्मान का प्रतीक है, इसलिए इससे जुड़े किसी भी विवाद का गहरा भावनात्मक असर होता है।

विकास का वादा:

शपथ के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी।

यह शपथ ग्रहण न सिर्फ एक विधायक के रूप में उनका पहला कदम था, बल्कि मिथिला की संस्कृति, परंपराओं और पहचान को सदन में सम्मान देने का भी एक सशक्त संदेश था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button