अंतरराष्ट्रीय

LAC पर दिखे कथित ‘चीनी रोबोट’ का वीडियो वायरल, सच्चाई पर सवाल; जयशंकर ने भी चीन पर दिया बड़ा बयान

Listen to this News

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत-चीन सीमा पर तैनात चीनी सेना ने एक ‘स्पाई रोबोट’ तैनात किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऊंचाई वाले क्षेत्र का है, जहां एक मानवरूपी संरचना LAC के नजदीक चीनी इलाके में खड़ी दिखाई दे रही है।

वीडियो में कैमरा दूर खड़े एक आकृति पर ज़ूम करता है, जो किसी रोबोटिक गार्ड की तरह सीधी खड़ी नजर आती है। इसे चीन की निगरानी तकनीक का हिस्सा बताया जा रहा है। कई सोशल मीडिया पोस्ट दावा करते हैं कि यह एक फंक्शनल निगरानी रोबोट है, जिसका इस्तेमाल चीन सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कर रहा है।

हालांकि, अब तक किसी भी सैन्य अथॉरिटी या सरकारी एजेंसी ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह किसी उपकरण का स्टैंड, कोई भ्रम, या फिर निगरानी के लिए लगाया गया डमी स्ट्रक्चर भी हो सकता है। जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं मिलती, तब तक इस दावे को केवल अटकलों की तरह ही देखा जाना चाहिए।

इस बीच वीडियो ने चीन की तेजी से बढ़ती रोबोटिक्स और एआई आधारित सैन्य तकनीक को लेकर चर्चा तेज कर दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह दावा सही साबित होता है, तो यह सीमा सुरक्षा के आधुनिक तरीकों में बड़ा बदलाव दर्शा सकता है।

इसी विषय पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक सप्लाई चेन बेहद असुरक्षित हो चुकी है। संघर्ष, जलवायु आपदाएं और मांग में उतार-चढ़ाव इसका बड़ा कारण हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के कुल उत्पादन का लगभग एक-तिहाई हिस्सा आज भी चीन में होता है।

वायरल वीडियो की हकीकत क्या है, यह आधिकारिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन इसने एलएसी पर तकनीकी प्रतिस्पर्धा को लेकर जनता की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button