उत्तराखंड के दो गांवों का अनोखा फैसला: शादी में महिलाएं पहन सकेंगी सिर्फ तीन गहने, उल्लंघन पर 50 हजार जुर्माना

उत्तराखंड के देहरादून जिले के जौनसार-बावर क्षेत्र के कंदाड़ और इद्रोली गांवों में एक अनोखा और चर्चित फैसला लिया गया है। गांववालों ने सर्वसम्मति से आदेश जारी किया है कि अब किसी भी शादी या सार्वजनिक समारोह में महिलाएं केवल तीन गहने — कान के कुंडल, मंगलसूत्र और नाक की फुली — ही पहन सकेंगी।
इस नियम का मकसद समाज में सादगी और समानता को बढ़ावा देना है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में शादियों में दिखावा और प्रतिस्पर्धा बढ़ने से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। इसी असमानता को खत्म करने और सामाजिक बराबरी कायम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
गांव की सामूहिक बैठक में यह फैसला लिया गया और सभी लोगों ने इसे सामाजिक सुधार की दिशा में ‘सकारात्मक पहल’ बताया। नियम का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
इस निर्णय की पूरे राज्य में चर्चा है, और इसे उत्तराखंड के ग्रामीण समाज में “सादगी और समानता की मिसाल” के रूप में देखा जा रहा है।



