यूथराष्ट्रीय

बेंगलुरु की सड़कों पर ‘ऑफ-रोडिंग एडवेंचर’! पनथुर रोड की खस्ता हालत ने लोगों को किया परेशान

Listen to this News

बेंगलुरु की पनथुर रोड से सामने आया एक वायरल वीडियो एक बार फिर शहर की बदहाल सड़कों की सच्चाई को उजागर कर रहा है। यह नजारा किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैक जैसा दिखता है, जहां ऑफिस जाने वाले लोग टू-व्हीलर पर गड्ढों, टूटे रास्तों और खुले नालों से गुजरने को मजबूर हैं।

दरअसल, कडुबीसनहल्ली–पनथुर रोड पर चल रहे व्हाइट-टॉपिंग प्रोजेक्ट के कारण मुख्य सड़क बंद है, और काम तय समय से काफी पीछे चल रहा है।
बीबीएमपी (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) ने 10 अक्टूबर से काम शुरू किया था और दावा किया था कि यह अक्टूबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। लेकिन काम की धीमी रफ्तार के चलते हजारों लोग अब रोजाना जाम और खतरे भरे रास्तों से गुजर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आईटी प्रोफेशनल्स तंग गलियों और धंस चुके रास्तों से बाइक निकालते हुए किसी “डर्ट बाइकिंग चैलेंज” में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।
एक यूजर ने मजाक में लिखा — “अगर कोडर्स को ऐसे रास्तों से दफ्तर जाना पड़े, तो उनका कोड भी उतना ही मजबूत बनेगा!”
दूसरे ने कहा — “यह कोई एडवेंचर पार्क नहीं, बल्कि बेंगलुरु का नया ‘टेक पार्क’ है।”

हालांकि कई लोगों ने इसे शहर की खराब प्लानिंग और धीमे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का आईना बताया।
एक यूजर ने लिखा — “यह कोई ऑफ-रोडिंग गेम नहीं, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की यात्रा है। लाखों कमाने वाले टेकियों को इस हालत में सफर करना पड़ता है।”
दूसरे ने तंज कसा — “सरकार हमें शहर छोड़े बिना एडवेंचर का अनुभव दे रही है।”

पनथुर और कडुबीसनहल्ली के स्थानीय निवासियों ने भी बीबीएमपी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि काम “कछुए की रफ्तार” से चल रहा है, और बिना वैकल्पिक रास्तों के, लोग रोज़ जान जोखिम में डालकर टूटे रास्तों से निकलने को मजबूर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button