राष्ट्रीय

कोल्लम में बड़ा हादसा टला: NH-66 का हिस्सा धंसा, कई वाहन फंसे—निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

Listen to this News

केरल के कोल्लम जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नेशनल हाईवे-66 का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि सबसे राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कैसे हुआ हादसा?

मायलक्काडू, चथन्नूर के पास NH-66 और उसके बगल में बनी सर्विस रोड का हिस्सा अचानक नीचे धंस गया। यह वही हिस्सा था जहां हाल ही में रिटेनिंग वॉल और सर्विस रोड का निर्माण किया गया था। धंसने के साथ ही कई वाहन—including एक स्कूल बस—उस गड्ढे में फंस गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय बड़ी संख्या में वाहन मौजूद थे, ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया।

यातायात पूरी तरह ठप:

हादसे के तुरंत बाद तिरुवनंतपुरम और कोल्लम दोनों दिशाओं में ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया।
चथन्नूर के विधायक जी.ए. जयलाल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। जिला कलेक्टर देविदास भी साइट का निरीक्षण करने वाले हैं।

निर्माण गुणवत्ता पर सवाल:

PWD मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने PWD सचिव को NHAI से तुरंत रिपोर्ट मांगे जाने के निर्देश दिए हैं।

इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने NHAI की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि,

> “NHAI की तरफ से बार-बार गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है।”

युथ कांग्रेस ने भी इस हादसे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

क्यों बढ़ी चिंता?

लगातार हो रहे सड़क धंसाव, रिटेनिंग वॉल टूटने और निर्माण गुणवत्ता पर सवालों के बाद यह घटना राज्य के हाईवे प्रोजेक्ट्स की विश्वसनीयता पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button