विराट कोहली ने सिम्हाचलम मंदिर में किए दर्शन, विशेष पूजा के वीडियो हुए वायरल

वनडे सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजयी वापसी करने के एक दिन बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने रविवार को विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के कुछ अधिकारी मौजूद रहे।
मंदिर प्रशासन की ओर से डिप्टी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एस. राधा और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के. तिरुमलेश्वर राव ने कोहली और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। कोहली ने मंदिर के पवित्र ‘कप्पा स्तंभ’ को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर मुख्य गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की।
पूजन के बाद वैदिक विद्वानों ने उन्हें ‘वेद आशीर्वाचन’ के साथ आशीर्वाद दिया, जिसमें नादस्वरम और वैदिक मंत्रोच्चार शामिल था। देवस्थानम की ओर से कोहली को ‘स्वामी वारी सेश वस्त्रम’, भगवान की तस्वीर और प्रसाद भेंट किया गया।
मंदिर में मौजूद कई भक्त अचानक कोहली को देखकर हैरान रह गए। कई लोगों ने उन्हें मोबाइल में कैद किया। उनके मंदिर दर्शन के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।



