उत्तराखंड

देहरादून में राज्य स्थापना दिवस की धूम: पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि, फिट इंडिया का संदेश देंगे युवा

Listen to this News

देहरादून में नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार हैं।

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि विशेष ट्रैफिक प्लान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा। वाहनों की पार्किंग एफआरआई परिसर से लेकर टी एस्टेट तक निर्धारित की गई है, जहाँ तक आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की शटल सेवा चलाई जाएगी।

आशारोड़ी की ओर से आने वाले वाहन शिमला बाईपास, निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला चौक, अनुराग नर्सरी होते हुए जोशी फार्म बसंत विहार में पार्क होंगे। वहीं, हरिद्वार हाईवे और मसूरी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग और डायवर्जन मार्ग तय किए गए हैं ताकि ट्रैफिक सुचारु बना रहे।

रूट डायवर्जन और सुरक्षा प्रबंध:

एफआरआई के सामने से आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। चकराता रोड, प्रेमनगर, घंटाघर और कैंट क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्धारित रूट का पालन करें।

फिट इंडिया का संदेश — पैराग्लाइडिंग और मैराथन से:

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर जिला प्रशासन ने पर्यटन, खेल और युवा कल्याण विभाग के साथ मिलकर हॉट एयर बैलून राइड, पैराग्लाइडिंग और मैराथन का आयोजन किया। डोईवाला ब्लॉक के थानों में युवाओं और स्कूली छात्रों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और “फिट इंडिया मूवमेंट” का संदेश दिया।

आईटीबीपी अकादमी में वंदेमातरम् की गूंज:

मसूरी आईटीबीपी अकादमी में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक गायन हुआ। अफसरों और जवानों ने एक स्वर में राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। डीआईजी निशिथ चंद्र ने कहा कि वंदेमातरम् भारत माता के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक है।

आंदोलनकारियों ने गाए राज्य आंदोलन के जनगीत:

राज्य आंदोलन की याद में शहीद स्मारक पर शुक्रवार की शाम आंदोलनकारियों ने जनगीतों का गायन किया। अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रविन्द्र जुगरान, और समर भंडारी ने कहा कि 25 वर्षों बाद भी वे गीत आज भी जनता के दिलों में जोश भर देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button