भारत-इटली साझेदारी पर नई रफ्तार: पीएम मोदी और तजानी ने मिलकर 2025-29 एक्शन प्लान की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच 2025-2029 की इटली-इंडिया जॉइंट स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान पर तेज़ी से हो रही प्रगति पर चर्चा हुई। तजानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और उनके साथ इटली का एक बड़ा कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जो दिखाता है कि इटली भारत के साथ आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, “इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से मुलाकात कर खुशी हुई।” उन्होंने बताया कि व्यापार, निवेश, शोध, नवाचार, रक्षा, स्पेस, कनेक्टिविटी, काउंटर-टेररिज्म, शिक्षा और लोगों के आपसी संबंधों जैसे क्षेत्रों में एक्शन प्लान को लागू करने के लिए दोनों देशों द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं।
मोदी ने कहा कि भारत-इटली दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है और यह न सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी लाभदायक है।
अपने दौरे के दौरान तजानी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की। जयशंकर ने बताया कि राजनीतिक, रक्षा, तकनीक, समुद्री मामलों, मोबिलिटी, स्पेस और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने दोनों देशों के बीच आतंकवादी फंडिंग रोकने के संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की।
भारत-इटली संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और वैश्विक शांति व स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित हैं। जयशंकर ने कहा कि दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद इटली द्वारा जताए गए समर्थन के लिए भारत आभारी है।
दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया की स्थिति, रूस-यूक्रेन संघर्ष और अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की, जिससे यह साझेदारी भू-राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होती जा रही है।
तजानी गुरुवार को मुंबई में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे, जहां आर्थिक सहयोग प्रमुख एजेंडा रहेगा। जयशंकर ने कहा कि तजानी ने 2025-2029 के आर्थिक रोडमैप को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।



