चेन्नई में भारत की धांसू वापसी: अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर जूनियर वर्ल्ड कप में कांस्य पर कब्जा

चेन्नई में आयोजित पुरुष एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। पिछले दो संस्करणों में लगातार चौथे स्थान पर रहने के बाद इस बार भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फिर से पोडियम पर जगह बनाई।
अर्जेंटीना ने शुरुआत से दबदबा बनाए रखा और तीसरे मिनट में निकोलास रोड्रिगेज ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर बढ़त दिलाई। भारत पहले क्वार्टर में लय हासिल नहीं कर पाया, लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम ने मौके बनाना शुरू किया। हालांकि, 31वें मिनट में मिले लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय खिलाड़ी गोल में नहीं बदल सके।
44वें मिनट में सैंटियागो फर्नांडीज ने अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 कर दी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने मैच का मोमेंटम पूरी तरह बदल दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार गोल दागे।
49वें मिनट में अंकित पाल ने अनमोल एक्का की फ्लिक पर हल्का सा टच लगाकर भारत की ओर से पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद मनमीत सिंह ने एक और शानदार डिफ्लेक्शन के जरिए स्कोर 2-2 कर दिया।
57वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। एक मिनट बाद अनमोल एक्का ने बेहतरीन पेनल्टी कॉर्नर रूटीन को गोल में बदलकर भारत की जीत पक्की कर दी।
भारतीय जूनियर टीम की यह जीत न केवल रोमांचक थी, बल्कि यह दिखाती है कि दबाव की स्थिति में भी यह टीम वापसी करने की क्षमता रखती है।



