स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय भारत ने सातवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से करारी शिकस्त दी।
मैच की शुरुआत भारत की अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने की। पूर्व वर्ल्ड नंबर-10 जोशना ने टिगन ली रसेल के खिलाफ बिना किसी परेशानी के 3-0 (7-4, 7-4, 7-2) से जीत दर्ज कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद भारत के शीर्ष पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-29 अभय सिंह ने दबाव में भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने दूसरे गेम में कड़ी चुनौती के बावजूद डिवाल्ड वैन नीकेर्क को 3-0 (7-1, 7-6, 7-1) से हराकर बढ़त को मजबूत किया।
भारत की जीत पर मुहर 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने लगाई। टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी और वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहीं अनाहत ने वर्ल्ड नंबर-70 हेले वॉर्ड को 3-0 (7-3, 7-3, 7-4) से मात देकर मुकाबला भारत के नाम कर दिया।
भारत की 3-0 की क्लीन स्वीप जीत के चलते राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार को चौथा मुकाबला खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
यह लगातार दूसरी बार है जब भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम ने 2023 संस्करण में भी अंतिम चार में जगह बनाई थी। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना मौजूदा चैंपियन मिस्र से होगा।
भारतीय कोच हरिंदर पाल संधू ने कहा कि मिस्र के खिलाफ मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होगा और टीम को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।



