मेसी-मेनिया से जाग उठा कोलकाता: आधी रात के बाद सुपरस्टार के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के स्वागत में कोलकाता गुरुवार रात जुनून और जोश से भर उठा। ठंडी दिसंबर की रात में हजारों फैंस आधी रात के बाद तक एयरपोर्ट पर डटे रहे, लेकिन सुरक्षा कारणों से अधिकतर लोगों को अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक भी नसीब नहीं हो सकी।
शनिवार तड़के करीब 2:26 बजे मेसी के कोलकाता पहुंचते ही शहर में “मेसी-मेनिया” छा गया। अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल पर नारे, झंडे और मोबाइल कैमरों की चमक से माहौल गूंज उठा। मेसी अपने पुराने साथी लुइस सुआरेज़ और अर्जेंटीना के स्टार रोड्रिगो डी पॉल के साथ पहुंचे।
कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें VIP गेट से होटल ले जाया गया, जहां देर रात तक भारी भीड़ मौजूद रही। बैरिकेडिंग, पुलिस बल और सख्त निगरानी के बावजूद होटल लॉबी में फैंस का उत्साह देखने लायक था। पूरा इलाका अर्जेंटीना के झंडों और ‘नंबर 10’ जर्सियों से सज गया।
हालांकि, भारी सुरक्षा के चलते मेसी को पीछे के रास्ते से होटल ले जाया गया, जिससे कई फैंस निराश हो गए। कुछ लोग तो मेसी के करीब रहने के लिए होटल में ही कमरा बुक कराकर रात गुजारते नजर आए।
इस ऐतिहासिक मौके पर टूर प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने कहा कि विश्व कप और आठ बैलन डी’ओर जीतने के बाद मेसी का कोलकाता आना फुटबॉल प्रेमियों के लिए सपने जैसा है और इससे भारतीय फुटबॉल को नई पहचान मिलेगी।
मेसी का GOAT इंडिया टूर 2025 चार शहरों—कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली—में आयोजित हो रहा है। कोलकाता में वे साल्ट लेक स्टेडियम में सम्मान समारोह, बच्चों के लिए “मास्टर क्लास”, और एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे हैदराबाद, मुंबई और अंत में दिल्ली जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है।
कोलकाता का फुटबॉल से रिश्ता पुराना रहा है—पेले, माराडोना और अन्य दिग्गजों के बाद अब मेसी की मौजूदगी ने शहर के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।



