IAS “दुर्गा शक्ति नागपाल” पर IARI का 1.63 करोड़ हर्जाना, सरकारी बंगला तीन साल तक न खाली करने का आरोप!!

उत्तर प्रदेश कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी और लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने उन पर पूसा रोड कैंपस के एक सरकारी बंगले पर करीब तीन साल तक कब्जा बनाए रखने का आरोप लगाया है। इसके लिए संस्थान ने नागपाल को 1.63 करोड़ रुपये का हर्जाना नोटिस भेजा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवंटन अवधि समाप्त होने के बावजूद नागपाल ने बंगला खाली नहीं किया और माता-पिता के इलाज का हवाला देकर अतिरिक्त समय मांगा। उन्होंने जुर्माने को माफ करने के लिए भी अपील की है, जो फिलहाल विचाराधीन है।
गौरतलब है कि 2010 बैच की आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल 2013 में नोएडा में बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई और मस्जिद की दीवार गिराने के विवाद के बाद चर्चा में आई थीं। बाद में उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया था। वर्ष 2015 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कृषि मंत्रालय में ओएसडी बनीं, जहां उन्हें पूसा स्थित बंगला आवंटित किया गया था।




