स्पोर्ट्स
“जैस्मिन लांबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, बनीं विश्व विजेता” ✅!!

भारतीय बॉक्सर जैस्मिन लांबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। शनिवार देर रात (भारत समयानुसार रविवार तड़के) लिवरपूल के एम एंड एस बैंक एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में 24 वर्षीय जैस्मिन ने पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जूलिया स्ज़ेरेमेटा (पोलैंड) को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में जैस्मिन ने सावधानीपूर्वक शुरुआत की, लेकिन जल्द ही लय पकड़ ली और सटीक पंच लगाते हुए मुकाबले पर पकड़ बना ली। निर्णायकों ने 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से जैस्मिन को विजेता घोषित किया।
इस जीत के साथ जैस्मिन लांबोरिया विश्व चैंपियन बनने वाली चुनिंदा भारतीय महिला बॉक्सरों की सूची में शामिल हो गई हैं। उनकी इस उपलब्धि ने देशभर के खेल प्रेमियों को गर्व और उत्साह से भर दिया है।




