क्राइम

नूंह में पाकिस्तान जासूसी मामला: वकील रिजवान के साथी मुशर्रफ उर्फ परवेज गिरफ्तार, परिवार ने जताया भरोसा

Listen to this News

हरियाणा के नूंह जिले में तावड़ू उपमंडल के गांव खरखड़ी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार वकील रिजवान के साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। रिजवान की गिरफ्तारी के केवल छह घंटे के भीतर ही मुशर्रफ को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ तावड़ू पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुशर्रफ और रिजवान की दोस्ती करीब दो साल पुरानी है। दोनों पहले गुरुग्राम में साथ प्रैक्टिस करते थे। परवेज के पिता दिलावर ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है और वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकता। उनका पाकिस्तान में कोई रिश्तेदारी नहीं है और वह कभी पाकिस्तान नहीं गए। परिवार के अनुसार, उनके चार बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा भारतीय सेना में है, दूसरा मुशर्रफ उर्फ परवेज एडवोकेट है, तीसरा पंजाब में पढ़ाई कर रहा है और चौथा नूंह में 11वीं कक्षा में है।

परवेज के पिता ने बताया कि 24 नवंबर की रात लगभग 12 बजे पुलिस उनके घर पहुंची और तीन गाड़ियों के साथ गेट खटखटाया। मुशर्रफ ने गेट खोला और रिजवान के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है। हिरासत में रिजवान ने मुशर्रफ को फोन किया था, जिसे जांच एजेंसियों ने रिकॉर्ड किया।

नूंह जिले में जासूसी का बढ़ता खतरा:

नूंह से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लगातार मामलों के चलते इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। जासूसी नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए जांच तेज कर दी गई है। रिजवान और मुशर्रफ से बरामद उपकरणों की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आएगी।

यह मामला दर्शाता है कि नूंह जिले में जासूसी की गतिविधियां बढ़ रही हैं और सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button