उत्तराखंडदेहरादून

करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी, CM धामी का खास तोहफा!!

Listen to this News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करवा चौथ के अवसर पर राज्य की सभी महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत महिलाओं पर भी लागू होगा।

महिलाओं के लिए खुशियों का तोहफा-

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, यह निर्णय करवा चौथ के महत्व को देखते हुए लिया गया है, ताकि महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत और पूजन की रस्में निभाते हुए परिवार के साथ समय बिता सकें।

बाजारों में उत्सव का माहौल-

देहरादून और आसपास के इलाकों में करवा चौथ से पहले बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। महिलाएं मेहंदी, ज्वेलरी, पार्लर और फैशन स्टोर्स में खरीदारी में व्यस्त नजर आईं। मॉल्स और बाजारों में त्योहार की चमक हर ओर दिखाई दी।

डायमंड ज्वेलरी की बढ़ी मांग-

गहनों के कारोबारियों के अनुसार, इस बार डायमंड ज्वेलरी की बिक्री 30% तक बढ़ी है। बढ़ते सोने के दामों के बावजूद पतियों ने अपनी पत्नियों के लिए कंगन, झुमके और हार जैसी ज्वेलरी खरीदी।

मेहंदी कारोबार में दोगुनी तेजी-

देहरादून के पलटन बाजार और अन्य इलाकों में मेहंदी लगाने का जोश चरम पर रहा। इस बार कारोबार में करीब 200% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मेहंदी की कीमतें 500 से 2000 रुपये तक रहीं, जो डिजाइन पर निर्भर थीं। ब्यूटी पार्लर और सैलून भी फुल बुकिंग के साथ महिलाओं की तैयारियों में जुटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button