उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार काशी पहुंचे, बाबा विश्वनाथ का किया विशेष पूजन

वाराणसी। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को अपने कार्यकाल में पहली बार आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचे। शाम को करीब 8 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।
गर्भगृह में अर्चक पं. टेक नारायण उपाध्याय ने उपराष्ट्रपति को षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन-श्रृंगार कराया। उपराष्ट्रपति ने देशवासियों की सुख-समृद्धि, सुरक्षा और कल्याण की विशेष प्रार्थना की।
पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ओडीओपी योजना के तहत काशी की प्रसिद्ध गुलाबी मीनाकारी में बना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का स्मृति-चिह्न भेंट किया।
काशी में भव्य स्वागत, लोक कलाकारों ने बढ़ाया उत्साह:
>एयरपोर्ट से लेकर विश्वनाथ धाम तक उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
>जगह-जगह तिरंगा लहराया गया
>भारत माता की जय और हर-हर महादेव के नारे
>गिलट बाजार चौराहे पर लोक कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए
>ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और पारंपरिक धुनों से माहौल भक्तिमय रहा
एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा प्रबंध:
>उपराष्ट्रपति शाम 5:05 बजे वायुसेना के विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।
>मुख्यमंत्री योगी ने अंगवस्त्रम् भेंट कर उनका स्वागत किया।
>कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे।
आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद दिल्ली लौटे:
धार्मिक यात्रा और निर्धारित मुलाकातों के बाद उपराष्ट्रपति रात 8:50 बजे एयरपोर्ट लौटे और 9 बजे दिल्ली रवाना हो गए इसके तुरंत बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए निकल गए.




