दिल्ली ब्लास्ट पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, असम में रिटायर्ड प्रिंसिपल नजरुल इस्लाम हिरासत में

गुवाहाटी: असम के कछार जिले में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल को सोशल मीडिया पर दिल्ली ब्लास्ट को लेकर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई स्वतः संज्ञान में लेते हुए की।
पुलिस के अनुसार, रोंगपुर (सिलचर) निवासी नजरुल इस्लाम बर्बुड्या ने सोशल मीडिया पर दिल्ली धमाके की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था — “चुनाव नजदीक आ रहे हैं।”
इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि नजरुल इस्लाम को पहले सिलचर सदर थाना लाया गया, और फिर आगे की पूछताछ के लिए एसएसपी कार्यालय ले जाया गया।
दास ने कहा, “इस तरह की टिप्पणी से गलत सूचनाएं फैल सकती हैं और लोगों के बीच अनावश्यक अटकलें लग सकती हैं। सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करना जरूरी है।”
फिलहाल पुलिस ने नजरुल इस्लाम के बयान दर्ज किए हैं और मामले की आगे जांच की जा रही है।



