स्पोर्ट्स

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025: साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर!!

Listen to this News

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। नादिन डी क्लर्क की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बना ली है, जबकि भारत को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा है।

अब भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत टूर्नामेंट में कमजोर रही थी — इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम 69 रनों पर ऑलआउट होकर 10 विकेट से हारी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड और अब भारत को हराकर टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत की है। हालांकि उनका नेट रन रेट (-0.888) अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर फिर से नंबर-1 पोजिशन हासिल कर सकती थी। भारत ने इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की थीं।

⚡ मैच का रोमांच:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 253 रनों का लक्ष्य दिया। ऋचा घोष ने 8वें नंबर पर शानदार 94 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी लड़खड़ाई, लेकिन नादिन डी क्लर्क ने 54 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल स्थिति से जीत की राह पर ला दिया। क्लो ट्रायोन ने भी 49 रन जोड़कर अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका ने यह मैच सिर्फ 7 गेंदें शेष रहते अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button