UKSSSC स्नातक परीक्षा जांच: हरिद्वार में लगेगी खुली अदालत, न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी सुनेंगे जन-शिकायतें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 में नकल और अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग सोमवार को हरिद्वार पहुंचेगा। इस जांच की कमान उत्तराखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी संभाल रहे हैं, जो खुली अदालत लगाकर लोगों की शिकायतें सीधे सुनेंगे।
एडीएम दीपेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि न्यायमूर्ति ध्यानी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक हरिद्वार विकास प्राधिकरण (HRDA) के सभागार में जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान परीक्षार्थी, नागरिक और अन्य संबंधित व्यक्ति परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी अपनी शिकायतें, दस्तावेज या साक्ष्य आयोग के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े कागजात, सबूत या तथ्य हैं, वे सुनवाई में अवश्य लेकर आएँ।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संचालित होगी और प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से दर्ज करके आगे की जांच में शामिल किया जाएगा।
आयोग का उद्देश्य है कि परीक्षा प्रणाली में विश्वास बहाल हो तथा भविष्य में नकल और धांधली की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।



