दिल्ली जाने वाली ट्रेन में ड्रामा: पर्स चोरी होने पर महिला ने AC कोच का शीशा तोड़ा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दिल्ली जा रही एक ट्रेन के AC कोच में सवार महिला अचानक गुस्से में खिड़की का कांच तोड़ने लगती है। बताया जा रहा है कि यह मामला इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20957 का है।
वीडियो में दिखाई देता है कि महिला यात्रा के दौरान अपना पर्स चोरी होने का आरोप लगाती है। वह लगातार RPF व रेलकर्मियों से मदद मांगती है, लेकिन मदद न मिलते देख वह बेकाबू हो जाती है और ट्रेन की खिड़की पर किसी कठोर चीज से वार करने लगती है। इस दौरान उसके पास उसका छोटा बच्चा भी मौजूद दिख रहा है।
आस-पास खड़े लोग और संभवतः रेलकर्मी उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बार-बार एक ही बात दोहराती है —
“मेरा पर्स चाहिए… जल्दी लाकर दो!”
रोकने वाले जब उससे पूछते हैं कि पर्स किसने लिया, तो वह कहती है कि उसे कुछ नहीं पता, बस उसका पर्स वापस चाहिए। कुछ यात्री उसे मानसिक रूप से परेशान बताने की कोशिश करते भी सुने जाते हैं।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला अपनी जिद पर अड़ी रहती है और AC कोच के शीशे पर हमला जारी रखती है। बाद में लोगों द्वारा RPF को बुलाने की मांग भी की जाती है।
फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से इस घटना से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान या शिकायत सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बाद में रेलवे अधिकारियों ने पहुंचकर महिला को शांत कराया और स्थिति पर काबू पा लिया।



