ट्रंप का नया दावा — भारत-पाकिस्तान ने ‘200% टैरिफ की चेतावनी’ के बाद लिया संघर्ष विराम का फैसला!!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद ही भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का निर्णय लिया।
ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्ध व्यापार के जरिये रुकवाए हैं। उदाहरण के तौर पर, भारत और पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में थे। सात विमान गिर चुके थे और हालात बिगड़ रहे थे। तब मैंने दोनों देशों से कहा — अगर आप युद्ध नहीं रोकते, तो अमेरिका आपके उत्पादों पर 200% टैरिफ लगाएगा।”
उन्होंने आगे बताया कि, “अगले ही दिन दोनों देशों के नेताओं ने मुझे फोन किया और कहा कि हमने पीछे हटने का फैसला किया है। हमने तय किया कि अब नहीं लड़ेंगे। मुझे युद्ध रुकवाना अच्छा लगता है।”
भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज:
भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से नकार दिया है। भारत का कहना है कि सीजफायर पूरी तरह द्विपक्षीय निर्णय था और इसमें किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी।
पीएम मोदी की तारीफ भी की:
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मोदी महान व्यक्ति हैं, मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं भारत को लंबे समय से देख रहा हूं, और अब वहां मेरे दोस्त लंबे समय से टिके हुए हैं।”



