ICC रैंकिंग में तहलका: कोहली ने रोहित की बादशाहत को दी चुनौती, स्टार्क ने बुमराह का पीछा तेज़ किया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की, जिसमें बड़े फेरबदल देखने को मिले। भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली तेज़ी से ऊपर बढ़ते हुए वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास अब 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि नंबर-1 पर मौजूद रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ थोड़े ही आगे हैं। यानी कोहली को शीर्ष पर पहुंचने के लिए सिर्फ 9 अंक चाहिए।
कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार फॉर्म दिखाया, तीन मैचों में 302 रन, दो शतक और एक अर्धशतक के साथ सीरीज़ के प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने। रोहित शर्मा ने इस सीरीज़ में 146 रन बनाए थे।
>रैंकिंग में सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।
KL Rahul दो स्थान चढ़कर अब 12वें नंबर पर
कुलदीप यादव तीन पायदान ऊपर उठकर वनडे गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने भी रैंकिंग में सुधार किया है।
भारत ने यह वनडे सीरीज़ 2–1 से जीती थी, और अब दोनों टीमों के बीच T20 मुकाबले जारी हैं। पहले T20 मैच के बाद बैटिंग और बॉलिंग रैंकिंग में भी बदलाव हुआ।
डेवाल्ड ब्रेविस T20 बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल
भारत के अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी रैंकिंग में उछाल मिला
वहीं टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क बड़ा उछाल लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 852 अंक हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 879 अंकों के साथ अभी भी नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ बने हुए हैं।



