पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया पुतिन का स्वागत, भारत-रूस रिश्तों की गहराई का दिखा अनोखा संकेत

भारत में आमतौर पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत एयरपोर्ट पर वरिष्ठ मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों या प्रोटोकॉल टीम द्वारा किया जाता है। लेकिन 4 दिसंबर को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने इस परंपरा को विशेष बना दिया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे, जो यह दर्शाता है कि यह दौरा भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने पुतिन का गर्मजोशी से आलिंगन कर स्वागत किया, जबकि पृष्ठभूमि में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति चल रही थी।
एयरपोर्ट से दोनों नेता एक ही कार में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पहुंचे — ठीक उसी तरह जैसे लगभग तीन महीने पहले तियानजिन में SCO सम्मेलन के दौरान पुतिन ने अपनी कार में मोदी को साथ बैठाया था।
यह पहली बार नहीं:
यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल से हटकर किसी विदेशी नेता का एयरपोर्ट पर स्वागत किया हो। बीते वर्षों में भी ऐसा तब होता दिखा है जब भारत किसी राष्ट्र के साथ अपने सम्बन्धों की गर्माहट और विश्वास का विशेष संदेश देना चाहता था।
राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत भी इसी कूटनीतिक संदेश का विस्तार माना जा रहा है — कि भारत और रूस के संबंध केवल रणनीतिक ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विश्वास और दोस्ती की गहराई से जुड़े हैं।



