बेंगलुरु में सड़क पर कचरा फेंका तो पहुंचेगा सीधे आपके घर!

बेंगलुरु में अब सड़क पर कचरा फैलाना भारी पड़ सकता है। शहर को साफ रखने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) ने एक अनोखा कदम उठाया है — अगर कोई सड़क पर कचरा फेंकता पकड़ा गया, तो वही कचरा पैक होकर उसके घर पर पहुंच जाएगा।
इस अभियान को मज़ाकिया अंदाज में “कचरा वापसी महोत्सव” नाम दिया गया है। यानी गलती आपकी और सबक भी आपको ही मिलेगा!
कचरा फेंकोगे तो ‘रिटर्न गिफ्ट’ मिलेगा-
बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) के CEO करिगौड़ा के मुताबिक:
> “हमारे पास करीब 5,000 ऑटो घर-घर से कचरा इकट्ठा करने के लिए जाते हैं, फिर भी कुछ लोग सड़क पर कचरा फेंकते हैं।”
उन्होंने बताया कि:
>शहर में जगह-जगह CCTV लगाए गए हैं
>लोग वीडियो भेजकर नियम तोड़ने वालों की शिकायत भी करते हैं
>उल्लंघन करने वालों पर ₹2,000 का जुर्माना भी लगेगा
सोशल मीडिया पर इस कदम को कुछ लोग अजीब बता रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ जागरूकता बढ़ाने का तरीका है।
बेंगलुरु की पहचान — ‘गार्डन सिटी’
अधिकारियों ने अपील की है कि बेंगलुरु की खूबसूरती बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसलिए:
>कचरा सड़क पर न फेंके
>गीले-सूखे कचरे का घर पर ही पृथक्करण करें
>नजदीकी डस्टबिन में ही कचरा डालें
BSWML का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कचरा संग्रहण वाहन नहीं पहुँच पाते, वहाँ बड़े डस्टबिन लगाए जा रहे हैं ताकि समस्या कम हो सके।



