क्राइम
लखनऊ: गैंगरेप केस में नाम हटाने के लिए 50 लाख की मांग, दारोगा 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महानगर थाना क्षेत्र की पेपरमिल चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज दारोगा धनंजय सिंह को एंटी करप्शन टीम ने ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए मौके पर दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रतीक गुप्ता का नाम एक गैंगरेप केस में जोड़ दिया गया था। नाम हटाने के बदले आरोपी दारोगा ने ₹50 लाख की भारी भरकम रिश्वत की मांग रखी थी, जिसे बाद में घटाकर ₹2 लाख में डील तय की गई।
प्रतीक लगातार की जा रही वसूली से परेशान होकर सीधे एंटी करप्शन टीम के पास पहुंचा। टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद चौकी परिसर के अंदर ही जाल बिछाया और दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है और लखनऊ पुलिस की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोपी दारोगा के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



