वनडे विश्व कप जीतते ही हरमनप्रीत कौर ने बनवाया खास टैटू, यादगार पल को सदैव के लिए किया अमर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। हरमनप्रीत कौर की दमदार कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों के अंतर से शिकस्त देकर पूरी दुनिया के सामने अपना दम साबित किया।
ट्रॉफी जीतने के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जश्न का ऐसा तरीका चुना, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। हरमनप्रीत कौर ने अपनी बांह पर विश्व कप की ट्रॉफी का टैटू बनवाकर इस ऐतिहासिक जीत को हमेशा के लिए संजो लिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—
“हमेशा के लिए दिल में बस जाओगे…पहले दिन से तुम्हारा इंतजार था। अब हर सुबह तुम्हें देखकर गर्व महसूस करूंगी और आभारी रहूंगी।”
यह टैटू न केवल उनकी कप्तानी की सफलता का प्रतीक है, बल्कि उस जज्बे और मेहनत का भी प्रमाण है जो टीम इंडिया को इस मुकाम तक लेकर आई।
विश्व कप जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर है। क्रिकेट प्रेमी भारतीय महिला टीम को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं, वहीं हरमनप्रीत का यह कदम फैंस की भावनाओं से भी गहराई से जुड़ गया है। लोग कह रहे हैं कि यह टैटू आने वाले समय में लाखों बेटियों को प्रेरित करेगा कि सपने चाहे जितने बड़े हों—उन्हें हासिल किया जा सकता है।
भारतीय महिला क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल ने साबित कर दिया कि मैदान पर अब भारतीय बेटियां भी विश्व विजेता बनने का सपना सिर्फ देखती नहीं, पूरा भी करती हैं।



