देशस्पोर्ट्स

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीयों में शामिल!!

Listen to this News

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीयों में शामिल

एजबेस्टन, IND vs ENG 2025 – भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह मुकाम महज 40 पारियों में हासिल किया, और इस तरह राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

23 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में हासिल की।

इस कारनामे के साथ ही जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, और विजय हजारे जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

अपने डेब्यू से ही जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन तकनीक और आत्मविश्वास दिखाया है, और वह लगातार टीम इंडिया के लिए उपयोगी योगदान दे रहे हैं।

#यशस्वी_जायसवाल #भारतीयक्रिकेट #INDvsENG #टेस्टक्रिकेट #क्रिकेटरिकॉर्ड्स #टीमइंडिया #एजबेस्टन #RahulDravid #Sehwag #2000रन #BCCI #YashasviJaiswal #CricketNews

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button