
डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा हरिद्वार, पांच दिन में 1.16 करोड़ शिवभक्त ले चुके हैं गंगाजल
हरिद्वार:
कांवड़ मेला अपने चरम पर है और अब डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रही है। पिछले पांच दिनों में रिकॉर्ड 1 करोड़ 16 लाख 90 हजार शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। अब बैरागी कैंप क्षेत्र अगले पांच दिनों तक डाक कांवड़ियों का मुख्य केंद्र बना रहेगा।
डाक कांवड़ यात्रा में भक्त मोटरसाइकिल, कार और ट्रकों से बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। शुक्रवार से डाक कांवड़ वाहनों का सिलसिला तेज हो गया है, जो 22 जुलाई तक पूरे शबाब पर रहेगा। हर दिन लाखों डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे, जिससे कनखल और उसके आसपास का इलाका पूरी तरह शिवभक्ति में रंग जाएगा।
इस बार की कांवड़ यात्रा ने पिछले साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल पांच दिन में जहां करीब 49 लाख 40 हजार कांवड़िए आए थे, वहीं इस बार यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। सबसे अधिक कांवड़ यात्री हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आए हैं।
बैरागी कैंप को विशेष रूप से डाक कांवड़ियों के लिए तैयार किया गया है। कुंभ, अर्धकुंभ और स्नान पर्वों के दौरान भी प्रशासन इसी क्षेत्र का उपयोग करता है। वर्ष 2012 में तत्कालीन एसएसपी आईपीएस अरुण मोहन जोशी ने भीड़ और जाम से निपटने के लिए डाक कांवड़ वाहनों को बैरागी कैंप से संचालित करने की व्यवस्था शुरू की थी, जो अब हर साल सफलतापूर्वक लागू की जा रही है।
#KanwarYatra2025 #DakKanwar #HaridwarNews #ShivBhakti #GangajalYatra #BairagiCamp #MahadevKeBhakt #HaridwarUpdates #KanwarMela #KanwarYatraRecord #ShivratriPreparations #UttarakhandTourism #KanwarFlood #SpiritualIndia



