
भारी बारिश से भूस्खलन, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बाधित
चमोली, उत्तराखंड — रविवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण चमोली जिले के पीपलकोटी के पास भानेरपानी क्षेत्र में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
भूस्खलन के कारण पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें सड़क पर गिर गईं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा से बचें और मार्ग के खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।
आपदा प्रबंधन विभाग और सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम मौके पर पहुंच गई है और मार्ग को साफ करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन ने यह भी बताया कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बद्रीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
#BadrinathHighway #UttarakhandLandslide #Chamoli #Pipalkoti #Bhanerpani #NH7Blocked #HeavyRainfall #UttarakhandNews #DisasterAlert #TravelUpdate #UttarakhandWeather #LandslideAlert



