अंतरराष्ट्रीय

लुइसविले एयरपोर्ट के पास UPS कार्गो विमान क्रैश, सात की मौत; आग और धमाकों से मचा हड़कंप

Listen to this News

अमेरिका के केंटकी राज्य में मंगलवार शाम बड़ा विमान हादसा हो गया। UPS फ्लाइट 2976, जिसने लुइसविले मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, टेकऑफ़ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत और 11 से अधिक घायल होने की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

तेज़ आग और कई विस्फोटों की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। कई घर और इमारतें आग की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एहतियातन एयरपोर्ट को तत्काल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और नज़दीकी इलाकों में शेल्टर-इन-प्लेस आदेश जारी किया गया।

विमान में था हज़ारों गैलन ईंधन:

लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग के अनुसार, विमान में लगभग 2,80,000 गैलन जेट फ्यूल मौजूद था, जिसके चलते आग बेहद तेज़ी से फैली और बुझाने में कठिनाई हुई। आसमान में उठते घने काले धुएं के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए।

UPS वर्ल्डपोर्ट से संचालित होती थी फ्लाइट:

यह विमान McDonnell Douglas MD-11F मॉडल का था और UPS के वैश्विक लॉजिस्टिक्स हब वर्ल्डपोर्ट से होनोलुलु की ओर जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह रडार से गायब हो गया।

जांच शुरू:

FAA और NTSB ने संयुक्त जांच का आदेश दिया है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा—

> “पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं। बचाव कार्य जारी है।”

इस समय घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाओं की टीमें लगातार काम कर रही हैं और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button